🕉️श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Har prabh mere babula lyrics
नानक गुरबानी Nanak Gurbani
हर प्रभ मेरे बाबुला,
हर देओ दान में दाजो।
हर कपड़ो हर शोभा देवो,
जित सँवरे मेरा काजो॥
हे मेरे पिता, कृपया मुझे विवाह के उपहार और दहेज के रूप में भगवान का नाम दीजिए। मुझे मेरे विवाह के वस्त्र के रूप में भगवान दीजिए, और मेरे कार्यों को सिद्ध करने के लिए भगवान को मेरी महिमा के रूप में दीजिए।
हर हर भगति काज सुहेला,
पूरे सद्गुरु दान दिवाया।
खंड ब्रह्मंड हर शोभा होय,
ये दान रले न रलाया॥
भगवान की भक्तिमय आराधना से यह समारोह आनंदमय और सुंदर बनता है; गुरु, सच्चे गुरु ने यह उपहार दिया है। महाद्वीपों और पूरे ब्रह्मांड में, भगवान की महिमा व्याप्त है। यह उपहार सभी में फैलने से कम नहीं होता।
होर मनमुख दाजे जे रख दिखला लेहि।
सो कूर अहंकार कछु पाजो॥
हर प्रभु मेरे बाबुला हर देओ दान में दाजो।
कोई भी अन्य दहेज, जो स्वेच्छाचारी मनमुख दिखावे के लिए देते हैं, केवल मिथ्या अहंकार और एक व्यर्थ प्रदर्शन है। हे मेरे पिता, कृपया मुझे विवाह के उपहार और दहेज के रूप में भगवान का नाम दीजिए।