🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Hari nam bina nar aisa hai Meera
हरि नाम बिना नर ऐसा है।
दीपक बिना मन्दिर जैसा है॥
जैसे बिना पुरुष की नारी,
जैसे पुत्र बिना महतारी।
जल बिन सरोवर जैसा है॥
जैसे ससि बिन रजनी सोई है,
जैसे बिना लून की रसोई है।
घर धणी बिन जैसा है॥
ठूंठर बिन वृक्ष बनाया,
जैसे शूल संचरी माया।
गणिका घर पुत्र जैसा है॥
मीरा बाई कहे हरि से मिलना,
जहाँ जन्म मरण की नहीं कलना।
बिन गुरु का चेला जैसा है॥