🕉️💥🚩श्री हरिपुरुषाय नमः🌻🌷🌸
Haman Hai Ishq Mastaana Kabeer Bhajan
हमन हैं इश्क़ मस्ताना,
हमन को होशियारी क्या।
रहें आज़ाद या जग में,
हमन दुनिया से यारी क्या॥
जो बिछड़े हैं पियारे से,
भटकते दरबदर फिरते।
हमारा यार है हममें,
हमन को इंतज़ारी क्या॥
ख़लक़ सबनाम अपने को,
बहुतकर सिर पटकता है
हमन गुरु ज्ञान आलिम है
हमन को नामधारी क्या॥
न पल बिछ्ड़ें पिया हमसे,
न हम बिछुड़े पियारे से।
ओ ऐसी लौं लगी हरदम,
हमन को बेक़रारी क्या॥
'कबीरा' इश्क़ का माता,
दुई को दूरकर दिल से।
ये चलना राह नाज़ुक है,
हमन सिरबोझ भारी क्या॥
कबीर भजन Kabeer Bhajan
🚩 श्री निरंजनी अद्वैत आश्रम भाँवती 🙏🏻
🎙️प्रकाश गांधी Prakash Gandhi
🎙️व्यास मौर्य Vyas Maurya