🕉️🎯🚩श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Humko Ya Dar Dar Firaya Yar Ne
सूफी कलाम Sufi Qalaam lyrics
हमको याँ दर-दर फिराया यार ने
ला-मकाँ में घर बनाया यार ने
यार- परमात्मा ला-मकां- दुनिया से परे
आप अपने देखने के वास्ते
हमको आईना बनाया यार ने
अपने इक अदना तमाशे के लिए
हमको सूली पर चढ़ाया यार ने
अदना- तुच्छ तमाशे के लिए
आप छुपके हमको करके रू-ब-रू
ख़ूब ही रुस्वा कराया यार ने
रुस्वा- जलील, बेइज्जती
जर्र-ए-शान बेनियाजी खुल गई
जिस तरफ रूख फिराया यार ने
जर्र-ए-शान- रहस्य, स्वरूप
बेनियाज- बिना प्रयत्न के (सहज ही)
आप तो बुत बनके की ज़ल्वागरी
और हमें काफ़िर बनाया यार ने
बुत- मूर्ति, काफ़िर- नास्तिक
🚩अद्वैत सेवा संस्थान भाँवती🙏🏻
🎙️अबिदा परवीन Abida Parveen