🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
He Ri Sakhi Mangal Gaao Ri
चौक पुरावो, माटी रंगावो,
आज मेरे पिया घर आवेंगे॥
खबर सुनाऊँ जो खुशी ये बताऊँ जो,
आज मेरे पिया घर आवेंगे॥
हे री सखी मंगल गाओ री,
धरती अम्बर सजाओ री,
उतरेगी आज मेरे पिया की सवारी,
हेरी कोई काजल लाओ री,
मोहे काला टीका लगाओ री,
उनकी छब से दिखूँ मैं तो प्यारी,
लक्ष्मी जी वारो, नजर उतारो,
आज मेरे पिया घर आवेंगे॥
रंगो से रंग मिले नये नये ढंग खिले,
खुशी आज द्वारे मेरे डाले है डेरा,
पीहू पीहू पपीहा रटे,
कुहू कुहू कोयल जपे,
आँगन-आँगन है परियो ने घेरा,
अनहद नाद बजाओ रे सब मिल,
आज मेरे पिया घर आवेंगे॥
🚩श्री निरंजनी अद्वैत आश्रम भाँवती🙏🏻
🎙️ कैलाश खैर Kailash Kher
🎙️ ओस्मान मीर Osman Mir