🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुर्साक्षात्परब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः॥
He Prarthana Gurudev Se Ye Swargsam
है प्रार्थना गुरुदेव से,
ये स्वर्गसम संसार हो,
उच्चतम जीवन बने,
परमार्थमय व्यवहार हो,
ना हम रहें अपने लिए,
हमको सभी से गर्ज़ है,
गुरुदेव ये आशीष दें,
जो सोचने का फ़र्ज़ है॥
हो हम पुजारी तत्त्व के,
गुरुदेव के आदेश के,
सच प्रेम के नित नेम के,
सद्धर्म के सत्कर्म के,
हो चिढ़ झूठी राह की,
अन्याय अभिमान की,
सेवा करन दास की,
परवाह ना हो जान की॥
छोटे न हो हम बुद्धि से
हो विश्वमय से ईशमय,
हो राममय कृष्णमय
जगदेव में जगदीशमय,
हर इन्द्रियों पर तावकर
वीर हो, अति धीर हो,
उज्ज्वल रहें सर से सदा,
स्वधर्मरत गंभीर हो॥
अतिशुद्ध हो आचार से
तन मन हमारा सर्वदा,
अध्यात्म की शक्ति हमें,
पलभर से न हो जुदा,
इस अमर आत्मा का हमें,
हर श्वास में ग़म रहे,
ग़र मौत आ गयी तो सुख-दुख
हमसे सम रहे॥
🚩जय श्री गुरु महाराज जी की 🙏🏻
🎙️ संदीप गुरमुळे Sandeep Gurmule
🎙️ अयोध्यादास Ayodhyadas