🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Sweekaaro Mere Pranaam
सुख-वरण प्रभु, नारायण हे!
दुःख-हरण प्रभु, नारायण हे!
त्रिलोकपति दाता सुखधाम,
स्वीकारो मेरे प्रणाम...
मन वाणी में वो शक्ति कहाँ जो,
महिमा तुम्हरी गान करें।
अगम अगोचर अविकारी,
निर्लेप हो, हर शक्ति से परे।
हम और तो कुछ भी जाने ना,
केवल गाते हैं पावन नाम॥
आदि मध्य और अन्त तुम्हीं,
और तुम ही आत्म अधारे हो।
भगतों के तुम प्राण प्रभु,
इस जीवन के रखवारे हो।
तुम में जीवें, जन्में तुममें,
और अन्त करें तुम में विश्राम॥
चरन कमल का ध्यान धरूँ,
और प्राण करें सुमिरन तेरा।
दीनाश्रय दीनानाथ प्रभु,
भवबन्धन काटो हरि मेरा।
शरणागत के घनश्याम हरि,
हे नाथ! मुझे तुम लेना थाम॥
जय श्री गुरु महाराज जी की🙏🏻
🎙️Hariom Sharan हरिओम शरण