🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Sailani Bhanwari Ram Rahyo Ri
सैलानी भँवरो रम रह्यो री,
हैली दो नैनां रे बीच॥
कुआं ऊपर कोटड़ी, जहाँ बैठ्या मोर।
मोर बिचारा क्या करे, घर में घुस गया चोर।
खजानो सारो लुट गयो री, दो नैनां री बीच॥
धोबी कपड़ा धोवता, त्रिवेणी के घाट।
साबुन मछली ले गई री तू बैठी जोवे बाट।
या मैल सारो रह गयो री, दो नैनां रे बीच॥
गयी छ जाने जाने दे री तू रही छ जाने राख।
रामानंद रा दास 'कबीरा', तू बैठी मौजा मार॥
हेली भर्म सारो खुल गयो री, दो नैनां रे बीच॥
🚩जय श्री गुरु महाराज जी की🙏🏻
🎙️ सुरेश राव Suresh Rao