🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Samjh Na Paau Kaise Samjhaau
समझ न पाऊँ कैसे समझाऊँ
हे जग के करतार !
तेरी महिमा वरणी न जाये,
हे सबके रखवार !!
तुम्हीं माता तुम्हीं पिता,
सखा सखी सब तुम्हीं ही हो।
ये जगत है माया सारी,
झूठा ये संसार !!
फल - फूल पानी धूप दीप,
सब तुम्हारी मेहरबानी !
पालक तुम जग के कारण,
तुम दाता महादानी !!
पाप - पुण्य सब तुम्हीं ही हो,
ज्ञान भक्ति तुम्हीं भगवान!
दासहुँ तेरे चरणन पर,
पाँव पडूँ बार बार !!
🚩जय श्री गुरु महाराज जी की 🙏🏻
🎙️अजय चक्रवर्ती कौशिकी चक्रवर्ती
🎙️Ajoy Kaushiki Chakraborty