🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Suno Deenbandhu Araz Hamari
कमल भजन Kamal Bhajan lyrics
सुनो दीनबन्धु अर्ज हमारी।
तुम्हारे दरस का मैं हूँ भिखारी॥
सुनी हमने वेदों में महिमा तुम्हारी।
तभी से हुआ मेरा दिल बेकरारी॥
कृपानाथ करुणा की झलक दिखा दो।
होगा सुधार मेरा बेशक मुरारी॥
नर तन दिया है तो दरसन दे दो।
ज़रा सी कृपा दृष्टि कर दो मुरारी॥
कमला कहे करुणानिधि सुनियो।
अर्जी हमारी है मर्जी तुम्हारी॥