🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Sadho Yukti Se Mukti Mile Kamal
साधो ! युक्ति से मुक्ति मिले रे ।
बिन युक्ति हठ धर्म ठाने तो,
छाया भी छू न सके रे॥
जीवत मरे और मरके जीवे,
तब निज पीव मिले रे।
निरिच्छा हो रहे जगत में,
चेतन हो चेत करे रे॥
जो जो मत है विरुद्ध वेद के,
सो सब दूर करे रे।
परम पुरातन धाम को ढूँढ़े,
झीनी सूरत करे रे॥
नीर क्षीर ज्यों करे निवेड़ा,
हृदय विचार धरे रे।
जैसे गाँठ लगी है आदि,
वैसे ही खोल धरे रे॥
भेदी गुरु से भेद पिछाणे,
बिन भेदी ना खुले रे।
सुरत निरत की जोय चिरागा,
बुद्धि दीवट पै धरे रे॥
योगी यती तपी सन्न्यासी,
दूणा उलझ पड़े रे।
कमल कहे सुनो भाई साधो,
जन्म मरण ना मिटे रे॥