🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Sadgurudev Daya Karke lyrics
सद्गुरु देव दया करके,
दुःखी दीन का दर्द मिटा देना।
मेरे अवगुण नाथ क्षमा करके,
चरणों में अपने लगा लेना॥
मौ ते मतिमन्द मलीन नहीं,
गुरुदेव बिना नहीं ठौर कहीं।
मैं बालक बुद्धि गँवार प्रभु,
ये जीवन सफल बना देना॥
गुरु ज्ञान पतित पावन स्वामी,
आत्मबोधक अन्तर्यामी।
दे परख बोध उद्धार प्रभु,
भवसागर पार लगा देना॥
मैं जन्म जन्म दुःख पाया हूँ,
गुरवन के हाथ बिकाया हूँ।
कञ्चन कामिनी की ज्वाला से,
जलता हूँ तप्त बुझा देना॥
दिल धीर धरै नहीं आप बिना,
मन पञ्च विषय मद मोह घना।
तुम समर्थ दाता दानी हो,
विषयों से फन्द छुड़ा देना॥
मैं दीन अनाथ दुःखी जग में,
नहीं सूझत पंथ पड़ा मग में।
निज दास विवेक करे विनती,
मुझ पापी को अपना लेना॥
🎙️गणपत जी मास्टर Ganpat ji