🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Sadgur Ki Seva Safal Hai Gurbaani
नानक गुरबानी Nanak Shabad lyrics
सद्गुरु की सेवा सफल है,
जे को करे चित्त लाय।
सद्गुरु की सेवा पूर्णतः फलदायी है, जो कोई भी सच्चे मन से उनकी सेवा करता है।
मन चिंदिया फल पावना,
हउमैं विचहुँ जाय॥
उसे मनोवांछित फल प्राप्त होता है और भीतर से अशुद्ध अहंकार दूर हो जाता है।
बन्धन तोड़े मुक्त होई,
सच्चे रहै समाय।
उसके अविद्याकृत सारे बन्धन टूट जाते हैं, वह मुक्त हो जाता है; वह सत्स्वरूप परमात्मा में लीन हो जाता है।
इस जग में नाम अलभ है,
गुरमुख बसै मन आय॥
इस संसार में गुरुनाम बड़ा दुर्लभ है; यह गुरुमुख (शिष्य) के मन में ही वास करता है।
'नानक' जो गुरु सेवै आपना,
हौं तिन बलिहारै जाउ॥
हे नानक, मैं उस जन पर बारंबार बलिहारी जाता हूँ, जो अपने सच्चे गुरु की सेवा करता है।
🚩जय श्री गुरु महाराज जी की 🙏🏻
🎙️ सतविंदर सिंह Satwinder Singh