🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Sadguru Aayo Sharan Tihaari Lyrics
नानक गुरबानी Nanak Gurbaani Shabad
सद्गुरु आयो सरन तिहारी॥
मिलै सुख नाम हर सोभा,
चिन्ता लाहे हमारी॥
हे सद्गुरु! मैं तुम्हारी शरण में आया हूँ। मेरी चिन्ता दूर कर, मेहर कर, तेरे दर से मुझे परमात्मा का नाम मिल जाए, यही मेरे लिए सुख है, यही मेरे लिए शोभा है। जिसको अपने में अज्ञान और गुरु में ज्ञान दिखता है, उसे ही जगत् में भगवान् दिखता है।
अवर न सूझै दूजी ठौर,
हार परयो तोर दुआरी।
लेखा छोड़ अलेखा छूटे,
हम निर्गुण लेहु उबारी॥
हे प्रभु! मैं और सहारों से हार के तेरे दर पर आ पड़ा हूँ, अब मुझे और कोई सहारा नहीं दिखता। हे प्रभु! मेरे कर्मों का लेखा (संचित कर्म), और अलेखा अर्थात् आगामी कर्म, ये दोनों कर्म छूटे अर्थात् ज्ञानाग्नि से भस्म हो जाए। इस निर्गुण (गुणहीन) जीव का आप उद्धार करो। कहने का तात्पर्य सूरदास जी के इस भजन में निहित है। प्रभु मोरे अवगुण चित्त न धरो। अबकी बेर पार करो, नहि पन जात टरो।
सदा बख्शिंद सदा मेहरबाना,
सबना दे आधारी।
नानकदास संत पाछै परिओ,
राख लेहुँ इह बारी॥
हे मेरे भाई! परमात्मा सदा क्षमा करने वाला है, सदा मेहर करने वाला है, वह सब जीवों को आसरा (आधार) देता है। दास नानक! सन्त-महापुरुषों के बताये मार्ग पर चलता है, इसलिए हे प्रभु! कृपा करके इस बार बचा लो।
🚩जय श्री गुरु महाराज जी की 🙏🏻
राग तोडी Raag Todi
राग बिलासखानी तोड़ी Bilaaskhaani Todi