🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Rasna Japti Tuhi Tuhi Nanak Gurbani
रसना जपती तुही तुही॥
मात-गर्भ तुम्हीं प्रतिपालक,
मृत मण्डल इक तुही॥
मेरी जिह्वा केवल तुम्हें ही तुम्हें जपती है। माँ के गर्भ में तुमने ही मुझे पाला है और इस नश्वर संसार में तुम हो ही मेरी सहायता करते हो।
तुम्हीं पिता तुम्हीं पुनि माता,
तम्हीं मीत हित भ्राता॥
तू ही मेरा पिता है और तू ही मेरी माता है; तुम्हीं मेरे प्यारे दोस्त और भाई-बहन हो।
तुम्हीं परिवार तुम्हीं आधारा,
तुम्हीं जीअ प्राणदाता॥
तुम ही मेरा परिवार हो और तुम ही मेरा सहारा हो। तुम ही जीवन की सांस के दाता हो।
तुम्ही करीना, तुम है जरीना,
तुम्ही माणिक लाला॥
तुम ही मेरा खज़ाना हो और तुम ही मेरा धन हो। तुम ही मेरे रत्न और आभूषण हो।
तुम्हीं पारिजात गुर ते पाए
तौ नानक भए निहाला॥
तुम ही इच्छा पूर्ति करने वाले कल्पवृक्ष हो। नानक ने तुम्हें गुरु के द्वारा पाया है और धन्य हो गया है।
🎙️ सतविंदर सिंह Satwinder Singh
🎙️ मनिंदर सिंह Maninder Singh
🎙️राहत फतेह अली Rahat Fateh Ali