🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Ram Naam Ke Heere Moti
राम नाम के हीरे मोती,
मैं बिखराऊँ गली गली।
ले लो रे कोई राम का प्यारा,
शोर मचाऊँ गली गली॥
माया के दीवानों सुन लो,
एक दिन ऐसा आएगा
धन दौलत माल खजाना
यहीं पड़ा रह जायेगा
सुन्दर काया मिट्टी होगी
चर्चा होगी गली गली॥
जिन जिनने यह मोती लुटे
वह तो मालामाल हुए
धन दौलत के बने पुजारी
आखिर वह कंगाल हुए
चाँदी सोने वालो सुन लो
बात सुनाऊँ खरी खरी॥
दुनिया को तू कब तक पगले,
अपनी कहता जाएगा
ईश्वर को तू भूल गया है,
अन्त समय में पछताएगा
दो दिन का ये चमन खिला है,
फिर मुरझाये कली कली॥
🚩जय श्री गुरु महाराज जी की 🙏🏻