🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Ramjana Ko Ram Bharosa Nanak
नानक गुरबानी Shabad Gurbaani
राम जना को राम भरोसा।
नाम जपत सब मिटयो अंदेसा॥
प्रभु के भक्तों को प्रभु पर पूर्ण विश्वास है, जिनका नाम जप करने सकल सन्देह समूल नष्ट हो जाते हैं।
सिमरत स्वामी किल्मिष नासै।
सुख सहज आनन्द निवासै॥
जिनके स्मरण मात्र से पाप भस्म हो जाते हैं व भक्त सुख सहजता आनन्द से रहने लगता है।
साध संग कछु भय न भराती।
गुण गोपाल गाइए दिन राती॥
सत्संगति में किसी भी प्रकार का डर नहीं है, वहाँ दिन-रात प्रभु की महिमा गायी जाती है।
कर कृपा प्रभु बन्धन छोड़।
चरण कमल की दीनी ओट॥
प्रभु ने कृपा कर मुझे बन्धन से मुक्त कर दिया है और मुझे चरण-कमलों का सहारा दिया है।
कहो नानक मन भयी परतीत।
निर्मल जस पीवै जन नीत॥
नानक कहते हैं, जिनके मन में प्रभु के प्रति अटूट विश्वास है, ऐसे भक्त ही पवित्र राम रस पीते हैं।
🚩श्री निरंजनी अद्वैत आश्रम,भाँवती🙏🏻
🎙️ सतविंदर सिंह Satwinder Singh
🎙️ जुझार सिंह Jujhar Singh