🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
मान करुँ तुध ऊपरे, मेरे प्रीतम प्यारे।
हम अपराधी सब भूलते तुम बख्शनहारे॥
Raakh Leho! Ham Te Bigri Gurbaani
नानक गुरबानी Nanak Shabad lyrics
राख लेहो! हम ते बिगरी॥
सील धर्म जप भगति न कीनी,
हौं अभिमान टेढ़ पकरी॥
हे प्रभु! मेरी इज्जत रख लो। मुझसे बहुत बुरा काम हुआ है कि ना मैंने अच्छा स्वभाव बनाया, ना ही मैंने जीवन का धर्म निभाया और ना ही तेरी बंदगी की। मैं सदा अहंकार करता रहा और गलत रास्ते पर पड़ा रहा हूँ (टेढ़ा-पन पकड़ा हुआ है।)
अमर जान संची इह काया,
इह मिथिआ काँची गगरी।
जिन्ह निवाज साज हम कीए,
तिसै बिसार अवर लगरी॥
इस शरीर को कभी ना मरने वाला समझ के मैं सदा इसको ही पालता रहता, (ये सोच ही नहीं आई कि) यह शरीर तो कच्चे घड़े की तरह नाशवान है। जिस प्रभु ने मेहर करके मेरा ये सुंदर शरीर बना के मुझे पैदा किया, उसको बिसार मैं और ही तरफ लगा रहा।
संधिक तोहे साध नहीं कहियो,
सरन परे तुमरे पग री।
कहे कबीर इह बिनती सुनियो,
मत घालो जम की खबरी॥
कबीर कहते है: हे प्रभु! मैं तेरा चोर हूँ, मैं भला आदमी (साधु) नहीं कहलवा सकता। फिर भी (हे प्रभु!) मैं तेरे चरणों की शरण आ पड़ा हूँ; मेरी ये आरजू सुन, मुझें जमों की ख़बर ना भेजना (भाव यह है किमुझे जनम-मरन के चक्कर में नहीं डालना।)
🚩जय श्री गुरु महाराज जी की 🙏🏻
🎙️मनवीर सिंह Manveer Singh
🎙️ सतविंदर सिंह Satwinder Singh
🎙️ हरजिंदर सिंह Harjinder Singh