🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Meharban Sahib Mera Meharban Nanak
मेहरबान साहिब मेहरबान।
साहिब मेरा मेहरबान,
जीअ सकल को दे दान॥
मेरे सद्गुरु भगवान् बहुत दयालु हैं। सब जीवों को वही दान देता है।
तू काहे डोले प्राणीआ
तुध राखेगा सिरजनहार॥
हे प्राणी, तुम क्यों भरमाते हो? ऐसे प्रभु से तुम्हारा विश्वास क्यों डगमगाता है? सृष्टिकर्ता भगवान् तेरी भी रक्षा करेंगे।
जिन पैदाइश तू कीआ,
सोई दे आधार॥
जिसने तुझे पैदा किया, वह तुम्हें सहारा भी देंगे।
जिन उपाई मेदनी (सृष्टि),
सोई करदा सार॥
दुनिया जिसने बनाई, वही उसकी सार संभाल करेंगे।
घट घट मालिक दिलों का,
सच्चा परवरदिगार॥
हर घट हर दिलों का वही स्वामी है और वही सत्य प्रभु है।
कुदरत कीमत न जाणी,
बड़ा बेपरवाह॥
प्रभु की कीमत नहीं जानी जा सकती; वह महान् और निश्चिंत हैं।
कर बंदे तू बंदगी,
जिचर घट में साह॥
हे मानव, जब तक तेरे शरीर में श्वास है, तब तक प्रभु का ध्यान कर।
तू समर्थ अकथ अगोचर,
जीउ पिण्ड तेरी रास॥
हे प्रभु! तू समर्थ, अनन्त, इन्द्रियों से परे है। सब प्राणियों में तेरी ही सत्ता है।
रहम तेरी सुख पाइया,
सदा नानक की अरदास॥
दास नानक की यही प्रार्थना है कि तुम्हारी कृपा से ही परमसुख प्राप्त होता है।
🎙️जगजीत सिंह Jagjit Singh