🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Mhane Sadguru Miliya ji Dayal Kamal
म्हाने सद्गुरु मिलिया जी दयाल,
साराही दुःख दूर गया॥
लौकिक की तृष्णा गई,
नहीं परलोक की आस।
चौरासी का चक्कर मिट गया,
यमपुर की मिट गई त्रास॥
क्रियमाण लागे नहीं रे,
संचित का भया नाश॥
प्रारब्ध बाकी रह्या रे,
भोग्या से होसी याको ह्रास॥
पूर्व उठी बादली रे,
मध्यम बरसी आय।
दोनूँ साख बराबर निपजी,
भर गया समंद तलाय॥
भैंरुराम जी गुरु कृपा सब,
संशय गया विलाय।
कमला ने निज नैनां निरख्या,
आपै में आप समाय॥