🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Mil Mere Preetama Jio lyrics
नानक गुरबानी Nanak Gurbaani
मिल मेरे प्रीतमा जिओ,
तुध बिन खरी निमाणी।
मैं नैणी नींद न आवै जिओ,
भावै अन्न न पाणी॥
हे मेरे प्रियतम! मुझे दर्शन दीजिए। तेरे बिना मैं बहुत ही बेइज्जत हूँ। मेरे नयनों में नींद नहीं आती और भोजन व जल मुझे अच्छे नहीं लगते।
पानी अन्न न भावै मरिये हावै,
बिन पीर क्यों सुख पाइए।
गुर आगै करो बिनंती जे गुर भावै,
ज्यों मिलै त्यों मिलाइए॥
भोजन व जल मुझे अच्छे नहीं लगते और मैं उसके विरह के शोक से मर रही हैं। अपने प्रियतम पति के बिना सुख किस तरह मिल सकता है? मैं गुरु के सम्मुख विनती करती हूँ यदि उनको अच्छा लगे। जैसे भी वह मिला सकता है, मुझे अपने साथ मिला ले।
आपे मेल लए सुखदाता,
आप मिलिआ घर आए।
'नानक' कामण सदा सुहागण,
ना पीर मरै न जाए॥
हे सुखों के दाता! प्रभु ने मुझे अपने साथ मिला लिया है और वह स्वयं ही मेरे हृदय घर में आकर मुझे मिल गया। हे नानक। ऐसी जीव-स्त्री हमेशा के लिए अपने पति-प्रभु की सौभाग्यवती है। प्रियतम प्रभु न कभी मरता है और न ही अलग होता है।
जयश्री गुरु महाराज जी की🙏🏻
🎙️ हंसराज हंस Hansraj Hans
🎙️ सुरेन्द्र सिंह Surendra Singh