🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Maili Chadar Odh Ke Kaise Bhajan lyrics
मैली चादर ओढ़ के कैसे, द्वार तुम्हारे आऊँ।
हे पावन परमेश्वर मेरे, मन ही मन शरमाऊँ॥
तूने मुझको जग में भेजा, निर्मल देकर काया।
आकर के संसार में मैंने, इसको दाग लगाया।
जन्म जन्म की मैली चादर, कैसे दाग छुड़ाऊँ॥
निर्मल वाणी पाकर मैंने, नाम ना तेरा गाया।
नैन मूंदकर हे परमेश्वर कभी न तुझको ध्याया।
मन-वीणा की तारे टूटी, अब क्या गीत सुनाऊँ
इन पैरों से चलकर तेरे, मंदिर कभी ना आया।
जहाँ जहाँ हो पूजा तेरी कभी न शीश झुकाया।
हे हरिहर मैं हारके आया अब क्या हार चढाऊँ॥
🎙️हरिओम शरणHariom Sharan
🎙️अनूप जलोटा Anoop Jalota
🎙️ अयोध्यादास Ayodhyadas