🕉️ श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Mere Man Bhaiya Ram Kaho
Dadu Dayal Vani lyrics 03
मेरे मन भैया राम कहो रे,
राम नाम मोहि सहज सुनावे।
उनहीं चरण मन लीन रहो रे॥
राम नाम ले सन्त सुहावे,
कोई कहै सब शीश सहो रे।
वाही सौं मन जोरे राखो,
नीके राशि लिये निबहो रे॥
कहत सुनत तेरो कछू न जावै,
पापन छेदन सोइ लहो रे।
दादू रे जन हरि गुण गावो,
कालहि जालहि फेरि दहो रे॥
नाम स्मरण का उपदेश कर रहे हैं- ऐ भैया! तुम मन के द्वारा राम-नाम का चिंतन करो, समाधि रूप सहजावस्था में मुझे भगवान् राम-नाम ही सुनाते हैं। अतः उन्हीं के स्वरूप रूप चरणों में मन को लगाये रहो। राम-नाम चिन्तन से ही सन्त अच्छा लगता है। इसलिए उसी से मन लगाये रखो, यह नाम ही संपूर्ण श्रेष्ठताओं की राशि है, इसे हृदय में रखते हुये, अपना निर्वाह करो। यदि कोई तुम्हारे विपरीत वचन कहे, उसे सहन कर लो, क्योंकि कहने, सुनने से तुम्हारा कुछ भी न बिगड़ेगा और तुम पापों को नष्ट' करने वाले परमात्मा को प्राप्त कर लोगे। अतः हे जनो! तुम तो शीघ्र ही हरि के गुणों का गान करो, नहीं तो फिर कालाग्नि की ज्वाला में जलोगे।