🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Mera Pyaara Preetam Sadgur Rakh
नानक गुरबानी Nanak Gurbaani lyrics
मेरा प्यारा प्रीतम सद्गुरु रखवाला।
हम बारक दीन करहुँ प्रतिपाला॥
हे प्रभु! मुझे मेरे प्रिय प्रियतम सद्गुरु से मिला दो, जो मेरा रखवाला है। मैं एक विवश बालक हूँ, मेरा पालन-पोषण कीजिए।
मेरा मात पिता गुरु सद्गुरु पूरा।
गुरु जल कमल बिगसै जीउ॥
सद्गुरु ही मेरे माता-पिता हैं, उनके दर्शनरूपी जल के मिलन से मेरा हृदयरूपी कमल प्रफुल्लित हो जाता है।
मधुसूदन मेरे मन तन प्राना।
हौं हरि बिन दूजा अवर न जाना॥
हे मधुसूदन! तू ही मेरा मन, तन एवं प्राण हैं, क्योंकि हरि के अलावा मैं किसी अन्य को नहीं जानता।
कोई सजन सन्त मिलै बड़भागी।
मैं हर प्रभ पियारा दसै जीउ॥
भाग्य से यदि कोई सज्जन सन्त मुझे मिल जाए तो वह मुझे मेरे प्रियतम हरि-प्रभु का मार्गदर्शन करेगा।
हौं मन तन खोजै भाल भलाई।
क्यूँ पियारा प्रीतम मिलै मेरी माई॥
मैं अपने मन एवं तन की खोज से उस परमेश्वर को ढूँढ रहा हूँ। हे मेरी माँ! मेरा प्रियतम प्रभु मुझे किस प्रकार मिले?
मिल सत्संगत खोज दसाई।
विच संगति हर प्रभु बसै जीउ॥
सत्संग में रहकर मैं परमात्मा का पता पूछता हूँ, खोज करता हूँ, क्योंकि संतों की संगति के बीच हरि-प्रभु का निवास है।
मैं बिन गुरु देखे नींद ना आवै।
मेरे मन तन वेदन गुरु बिरह लगावे॥
गुरु के दर्शन बिना मुझे नींद नहीं आती, क्योंकि मेरा मन एवं तन गुरु के विरह की पीड़ा सहता है।
हरि हरि दया करहुँ गुरु मिलहुँ।
जन नानक गुरु मिल रहसै जीउ॥
हे हरि प्रभु! मुझ पर दया कीजिए और मेरा गुरु से मिलन करवा दो, गुरु के मिलन से दास नानक आनन्दित हो जाता है।
🚩जय श्री गुरु महाराज जी की 🙏🏻
🎙️ सतविंदर सिंह Satwinder Singh