🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Man Maila Aur Tan Ko Dhoye Lyrics
मन मैला और तन को धोए,
फूल को चाहे, कांटे बोये...कांटे बोये॥
करे दिखावा भगति का,
क्यों उजली ओढ़े चादरिया।
भीतर से मन साफ किया ना,
बाहर मांजे गागरिया।
परमेश्वर नित द्वार पे आया,
तू भोला रहा सोए॥
कभी ना मन-मन्दिर में तूने,
प्रेम की ज्योत जगाई।
सुख पाने तू दर-दर भटके,
जनम हुआ दुखदायी ।
अबभी नाम सुमिरले हरि का,
जन्म वृथा क्यों खोए॥
साँसों का अनमोल खजाना,
दिन-दिन लूटता जाए।
मोती लेने आया तट पे,
सीप से मन बहलाए।
साँचा सुख तो वो ही पाए,
शरण प्रभु की होए॥
🎙️हरिओम शरण Hariom Sharan
https://youtu.be/CRgln1fAAq8?si=uGqY88QwOT0pbtTq
🎙️अयोध्यादास Ayodhyadas
https://youtu.be/LK1nhQY3Jjc?si=i1BSFyxvVAV1wwzu