🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Man Phoola Phoola Phire Jagat Kabeer
मन फूला फूला फिरे जगत में,
ये कैसा नाता रे.................
माता कहे यह पुत्र हमारा,
बहन कहे यह वीर मेरा.......
भाई कहे यह भुजा हमारी,
नारी कहे नर मेरा.............
पेट पकड़कर माता रोवे,
बाँह पकड़कर भाई............
लिपट लिपटकर तिरिया रोवे,
हंस अकेला जाए...............
जब तक जीवे माता रोवे,
बहन रोवे दस मासा.........
तेरह दिन तक तिरिया रोवे,
फेर करे घर बासा.............
चार गजा चरगजी मंगाई,
चढ़ा काट की घोड़ी...........
चारों कोने आग लगा दी,
फूँक दई तेरी होली............
हाड़ जले जैसे लाकडी,
और केस जले जैसे घासा...
सोने जैसी काया जल गई,
कोई ना आया पासा.........
घर की त्रिया देखन लागी,
ढूँढ फिरे चहुँ पासा.............
कहत कबीर सुनो भाई साधो,
छोड़ जगत की आशा.........
🎙️ मैथिली ठाकुर Maithili Thakur
🎙️ प्रकाश गांधी Prakash Gandhi