🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
जालो ऐसी रीत, जिसमें प्यारा बिसरै।
'नानक' सांई भली प्रीत,
जित साहिब सेती पत रहे॥
Man Preet Charan Kamalaare lyrics
नानक गुरबानी Nanak Gurbaani Shabad
मन प्रीत चरण कमलारे।
राज न चाहूँ मुक्ति न चाहूँ॥
मैं न तो राज चाहता हूँ, न ही मुक्ति। मेरा मन तो आपके चरण कमलों के प्यार के लिए तरस रहा है।
अमृता प्रिये बचन तुम्हारे,
अति सुन्दर मोहन प्यारे।
सबहुँ मध्य बिराजै/न्यारै॥
मेरे प्रिय, तुम्हारे शब्द अमृतमय हैं। हे परम सुन्दर मनमोहक, हे प्रियतम, आप सबके बीच हैं और फिर भी सबसे अलग हैं।
ब्रह्मा महेस सिद्ध मुनि इन्द्रा।
मोहे ठाकुर ही दरसारै॥
ब्रह्मा, शिव, सिद्ध, मौन ऋषि और इंद्र आदि देव हैं, लेकिन मैं केवल अपने भगवान् के दर्शन की धन्य दृष्टि चाहता हूँ।
दीन द्वारे आयो ठाकुर।
शरण परयो सन्ता रे॥
हे प्रभु, मैं असहाय होकर आपके द्वार पर आया हूँ। मैं थक गया हूँ और संतों का आश्रय/शरण में आ पड़ा हूँ।
कहो नानक प्रभ मिले मनोहर।
मन शीतल बिगसारै॥
दास नानक अपने प्रभु से मिल चुका है, मेरा मन शांत हो गया है और खुशी से खिल उठता है।
🚩 जय श्री गुरु महाराज जी की 🙏🏻🥀
🎙️सतविंदर सिंह Satwinder Singh