🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂 

Main vari jau re balihari jau Narayan


मैं वारी जाऊँ रे, बलिहारी जाऊँ रे......... 

म्हारे सद्गुरु आंगन आया, मैं वारी जाऊं रे॥


सतगुरु आँगण आया, गंगा गोमती लाया।

म्हारी निर्मल हो गयी काया, मैं वारी...


सब सखी मिलके हालो केसरतिलक लगावो।

घड़ी हेत सूं लेवो बधाई, मैं वारी जाऊं रे....॥


सद्गुरु दर्शन दीन्हा, भाग उदयकर दीन्हा रे।

म्हारा भर्म कर्म सब छीना, मैं वारी........॥


सत्संग बन गई भारी, मंगला गाऊँ चारी रे।

म्हारी खुली हृदय की ताली, मैं वारी......॥


दास नारायण जस गायो चरण में सीस नवायो

म्हारा सद्गुरु पार उतारे, मैं वारी जाऊँ रे.....॥