🕉️🎯👌🏻 श्री हरिपुरुषाय नमः 🌍🫂
Main Banda Bekhareed Sach Nanak
नानक गुरबानी Gurbaani Shabad lyrics
मैं बन्दा बेखरीद सच साहिब मेरा।
जिओ पिण्ड सब तिसदा, सब कुछ है तेरा॥
मैं निमानी तू धनी तेरा भरवासा।
बिन साँचे अनटेक है, सो जानो काँचा॥
तेरा हुक्म अपार है कोई अन्त ना पायें।
जिस गुरु पूरा भेंट सी, सो चले रजायें॥
चतुराई स्याणपा कित्ते काम ना आइए।
तुत्था साहिब जो देवे, सोई सुख पाइए॥
जे लख कर्म कमाइए, कुछ न पावे बन्दा।
जन नानक कीता नामधर और छोड़िया धंधा॥
🚩अद्वैत सेवा आश्रम भाँवती🙏🏻
🎙️सन्दीप सिंह Sandeep Singh