🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Bharosa Hai Mujhe Tera Brahmanand
भरोसा है मुझे है तेरा, तुही मेरा सहायक है॥
सकल दुनिया के अंदर में अखंडित राज है तेरा।
चराचर विश्व का मालिक तुही सब गुणनायक है॥
जगत में जीव है जीते, तेरे आधीन में सारे।
सभी नर देव दैत्यन का तुही सिरताज नायक है॥
धार विश्वास को दिल में, शरण में जो पड़े तेरी।
करे सब कामना पूर्ण, भोग अरु मोक्षदायक है॥
नहीं है शान का तेरी, जगत में दूसरा कोई।
वो ब्रह्मानंद सबजग का तुही तारण विधायक है॥
🎙️मंगला विश्वकर्मा Mangla Vishwakarma