🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Bhagwan Tere Mere Me Antar Zra
अचलराम जी भजन Achalram ji lyrics
भगवान तेरे मेरे में, अन्तर जरा नहीं है।
तू है सो मैं ही हूँ, मैं हूँ सो तू ही है॥
अगर मैं आशिक हूँ, माशूक मेरा तुही है।
जब दिल मिला है तुझसे दुई कहाँ रही है॥
चेहरे से नकाब हटाया नज़रों से नज़र मिली है।
इकता हुआ नजारा, अविद्या शर्म भगी है॥
अगर तू सूरज है किरण भी भिन्न नहीं है।
स्वयंप्रकाश सारी रवि से मिली जुली है॥
अगर तू दरिया है, कतरा भी भिन्न नहीं है।
अचलराम वो लहर ब्रह्म की ब्रह्म में समा गई है॥
🎙️सुरज्ञान गुर्जर Surgyan Gurjar