🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Bana Bnake Tu Karta He Ghazal गजल
बना बनाके तू करता है क्यूँ फ़ना हमको।
इलाही कैसा मुसव्विर है, तू बता हमको॥
खिलौना जानके ही हमसे खेलना था अगर।
जिस्म काफी था दिल क्यूँ अता किया हमको॥
हिलेगा तेरी रजा के बगैर जब पत्ता।
तो हश्र कैसा मिले क्यूँ सजा जजा हमको॥
या कर अता वो निगाहें जो देख पाये तुझे।
या आके सामने ज़लवा कभी दिखा हमको॥
🎙️ राधिका चौपड़ा Radhika Chopra