🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Bata Do Moksha Ka Marg Brahmanand
बता दो मोक्ष का मार्ग, गुरु मैं शरण में तेरी।
मैं सब कुछ हारके आया हरो विपदा हर मेरी॥
जगत के बीच में नाना, किस्म के पंथ है भारे।
सुनाते हैं कथा अपनी, भटकते हो गयी देरी॥
कोई मूरत के पूजन को, बतावे होम करने को।
कोई तीरथ के दर्शन को, फिराते है सदा फेरी॥
किताबें धर्म चर्चा की, हज़ारों बाँचकर देखी।
मिटा संशय ना मन का अक्ल जंजाल में घेरी॥
सकल दुनिया में पूर्ण है सुना मैं रूप ईश्वर का।
वो ब्रह्मानन्द बिन देखे, मिटे नहीं भर्मना मेरी॥
🎙️ज्ञानेंद्र शर्मा Gyanendra Sharma