🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Prabhu chah me chah milane Rajeshwaranandji
प्रभु चाह में चाह मिलाने को भगवान की भक्ति कहते है।
बस जीते जी मर जाने को, भगवान की भक्ति कहते है॥
आँखों से बरसते हो आँसु, और अधरो पर मुस्कान रहे।
एक संग में रोने गाने को, भगवान की भक्ति कहते है॥
जीवन की अन्धेरी रातों के, दुःख द्वन्द भरे तूफानों में,
विश्वास का दीप जलाने को भगवान की भक्ति कहते है॥
जिसमें सुख दिखता मिलता नहीं राजेश्वर ऐसे जीवन को,
तर कर दें उसी तराने को, भगवान की भक्ति कहते है॥