🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Par Ka Bura Na Rakho Cheet
Nanak Shabad Gurbaani lyrics
पर का बुरा न राखो चीत।
तुमको दुख नहीं भाई मीत॥
हे मित्र ! अपने हृदय में किसी का बुरा मत सोचो, इससे तुम्हें भी कोई दु:ख नहीं मिलेगा।
फरीदा बुरे दा भला कर
गुस्सा मन न हंढाइ।
देह रोग न लागई
पलै सब किछु पाइ॥
हे फरीद! बुराई करने वाले के साथ भी भलाई कर। गुस्सा मन में ना आने दे। (इस तरह) शरीर को कोई रोग नहीं लगता और हरेक पदार्थ प्राप्त कर लेता है।
आनंद करो प्रभ के गुण गावो।
सद्गुरु अपना सद सदा मनावो॥
(हे भाई !) प्रभु का गुणगान करो और आनंद प्राप्त करो। सदा-सर्वदा अपने गुरु को प्रसन्न करते रहो।
सद्गुर का सच सबद कमावो।
थिर घर बैठे प्रभु अपना पावो॥
सद्गुरु के सच्चे शब्द को अपने अन्तर्मन में उतारो। अपने हृदय घर में स्थिर बैठकर अपने प्रभु को पा लो।
हरि हरि तंत मंत गुरु दीन्हा।
इह सुख नानक अनदिन चीन्हा॥
सद्गुरु ने मुझे हरि नाम का तंत्र-मंत्र प्रदान किया है। नानक रात-दिन इस सुख को जानकर मस्त है।
नानक सबद गुरबानी लिरिक्स
🚩श्री निरंजनी अद्वैत आश्रम भाँवती🙏🏻
🎙️ सतविंदर सिंह Satwinder Singh