🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Pothi Parmesar ka Thaan Shabad
नानक गुरबानी Nanak Gurbaani lyrics
पोथी परमेसर का थान (स्थान)।
साध संग गावे गुण गोविन्द,
पूरण ब्रह्म ज्ञान॥
पोथी माने वेद ग्रन्थ यह परमेश्वर का घर है।
भगवान् भी 'गीता' में कहते हैं:-
वेदैश्च सर्वैरहमेव वेद्यो वेदान्तकृद्वेदविदेव चाहम्।
समस्त वेदों के द्वारा मैं ही वेद्य (जानने योग्य) वस्तु हूँ तथा वेदान्त का और वेदों का ज्ञाता भी मैं ही हूँ। जो साधुसंग का सेवन करता है और उनके अनुसार गोविन्द की महिमा को गाता है, उसे ही परमात्मा का पूर्ण सच्चा ज्ञान होता है। अतः जो परमात्मा को पाना चाहता है, वह वेद गुरु शास्त्र का आश्रय ले।
साधक सिद्ध सकल मुनि लोचे,
बिरले लागे ध्यान।
जिस किरपाल होय मेरा स्वामी,
पूरण ताको काम॥
सिद्ध, साधक और (ऋषि) मुनि सभी प्रभु के लिए तरसते हैं, लेकिन कोई विरला ही उस पर गहन ध्यान केंद्रित करता है; जिस पर मेरा स्वामी दयालु है, उसके सभी काम तमाम विराम हो जाते हैं। "न मे पार्थास्ति कर्तव्यं त्रिषु लोकेषु किञ्चन।"
जाके हिरदे बसे भव भञ्जन,
तिस जाने सकल जहान।
छिन पल बिसरूँ नाहीं मेरे कर्ते,
इह 'नानक' माँगे दान॥
जिसका हृदय भय को नष्ट करने वाले प्रभु से भरा हुआ है, वह पूरे संसार में जाना जाता है; दास नानक यह वरदान माँगता हैं- मैं जगदीश्वर प्रभु आपको एक पल के लिए भी कभी न भूलूँ।
🎙️बलजीत सिंह Baljeet Singh