🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Nahi manta man hamare kahe ko hare ram
नहीं मानता मन, हमारे कहे को।
तो रोएगा एक दिन तू अपने किए को॥
बताया बहुत बार, सुनता नहीं है।
भजन ही बड़ा सफल जीवन लहे को॥
क्षमा सीख लो, रोष में दोष लाखों।
परमशांति मिलती है, सबके सहे को॥
अमित योनियों में, तुम्हीं ने घुमाया।
चरित गुण तुम्हारे, कहाँ तक कहे को॥
बली मन बड़ा 'राम' को दुःख देता।
बचा ले कन्हैया, शरण में पड़े को॥