🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Narayan Main Sharan Tumhari Brahmanand
नारायण मैं शरण तुम्हारी,
दया करो महाराज हमारे॥
मात तात सुत दार सहोदर,
कोई आवत काज हमारे॥
भवसागर जल दुस्तर भारी,
तुमरे चरण जहाज हमारे॥
पाप अनेक किए जग मांही,
तुमको है अब लाज हमारे॥
ब्रह्मानन्द दया तुमरी से,
सब दुःख जावत भाज हमारे॥
🎙️सोहेली दास Soheli Das