🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Narayan Ko Bhajan Karo Nar Lyrics
नारायण को भजन करो नर,
मन की छोड़ भटकना हारी॥
क्या मथुरा क्या काशी जावे,
क्या पर्वत वन फिरत अनारी॥
जप तप योग कठिन कलि मांही,
थोड़ी उमर काम बहु भारी॥
शास्त्र अनेक पढ़ो दिन राती,
मुक्ति न हो बिन भजन तुम्हारी॥
ब्रह्मानन्द कटे भव बन्धन,
हरि का नाम सुमर सुखकारी॥
🎙️प्रभाकर कश्यप Prabhakar