🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
नारायण को नाम सुमर नर,
जन्म मरण दूर जाय तुम्हारो॥
मानुष जन्म मिला जग मांही,
दाब जीत कर फिर किम हारी॥
जो परलोक सहायक तेरो,
उस मालिक को काहे विसारो॥
काल खड़ा सिर ऊपर तेरे,
क्या सुख सोवत पांव पसारो॥
ब्रह्मानन्द बिना हरि सुमरण,
नहिं भवसागर हो निस्तारो॥