🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Namami Tumko Sadguru Barambar Parmanand
नमामि तुमको सद्गुरु बारम्बार
लेकर सन्त अवतार, आप आये हमें उभारन को
परोपकारी बानाधारी, काज जगत के सारन को
जो कोई शरण में आय पड़े, तैयार खड़े तारण को
देके सत उपदेश बतलाते ज्ञान के मार्ग को
जो अधिकारी होय ज्ञान का समझाओ आप विचार
विवेकऔर वैराग्य मुमुक्षता षट्संपत्ति को तुम जानो
चारों साधन बता शिष्य को जुदा-जुदा कर फरमानो
झूठ जगत और ब्रह्म सत्य है ये साधन पहला मानो
अनित्यरुपा विनश्यति आप नित्य निश्चय जानो
लोक तथा परलोक भोग को ऐसमझो आप विचार
षट् संपत्ति का अर्थ सुनो जिसमें छ: साधन भाई
सर्ववासना को त्यागो सब इन्द्रियन को रोको भाई
गुरु चरणन में हो विश्वासा एकाग्र हो चित्त माहीं
यों कहता उपराम जगत में कोई चीज अपनी नाहीं
सुख-दुःख शीत-उष्ण सबसे रहे तितिक्षा विलास
होय रहित अहंकारादि से मोक्ष की जो इच्छा त्यागे
सदा रहे प्रवीण ज्ञान में उसी पुरुष को पद पावे
येही लक्षण है मुमुक्षता का सोईअधिकारी कहलावे
परख ले निज रूप आपका भवसागर में नहीं आवे
गुरु चरणों से भेंट करे सो भवसागर से तिर जावे
गुरु बिन भव निधि तरे न कोई
जो बिरंचि शंकर सम होई।
कल्याण भारती गुरु मिल्या परमानन्द पेली पार॥