🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Nabjiya Baid Kya Jane Mujhe Dil Ki Bimari
ब्रह्मानन्द भजन Brahmanand Bhajan lyrics
नबज़िया बैद क्या जाने,
मुझे दिल की बीमारी है॥
कभी कफ रोग बतलावे,
कभी तासीर गर्मी की।
ज़िगर का हाल तू मेरा,
नहीं जाने अनाड़ी है॥
सनम की मोहिनी मूरत,
बसी दिल बीच में मेरे।
न मन में चैन है तन की,
ख़बर सारी बिसारी है॥
असर करती नहीं कोई,
दवाई हकीमिया तेरी।
बिना दीदार दिलबर के,
मिटे नहीं बेकरारी है॥
अगर दीदार को मेरे,
मिलावे तू कभी मुझको।
वो ब्रह्मानन्द गुण तेरा,
करूँ मैं यादगारी है॥
🎙️गोपाल साधु Gopal Sadhu
🎙️रामस्वरूप दास Ramswaroop Das