🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Nazron Se Dekh Pyaare Brahmanand
नजरों से देख प्यारे वह क्या दिखा रहा है।
सब चीज सब जगह में, ईश्वर समा रहा है॥
प्रभु ने जभी बिचारा जग का हुआ पसारा
चौदह भुवन नियारा, मन से बना रहा है॥
कहीं नर बना है नारी, कहीं देव दैत्य भारी
पशु पक्षी रूप धारी बन बन के आ रहा है॥
भूमि वही अगन है, पानी नहीं पवन है
सूरज वही गगन है, निर्गुण गुणा रहा है॥
तू भेद भाव मन में, बन में वही है तन में
ब्रह्मानन्द ज्यों स्वपन में रचना रचा रहा है॥
🚩निरंजनी अद्वैत आश्रम, भाँवती🥀
🎙️आनन्दमूर्ति माँ Aanandmuurty Ma