🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Nazaron Se Dekh Pyaare Brahmanand
नज़रों से देख प्यारे, ईश्वर पास है तेरे।
क्या ढूँढ़ता है वन में, तन में कवी न हेरे॥
पूर्व को कोई जावे पश्चिम दिशा को धावे
प्रभू का न भेद पावे विरथा फिरे है फेरे॥
भूतल आकाश माँही उसका मुकाम नाहीं
दुनिया रही भुलाई, जाने नहीं है मेरे॥
वो है सब ठिकाने घट घट की बात जाने
उसको जो दूर माने, वो मूढ़ है घनेरे॥
जग में जगह न कोई, ईश्वर जहाँ न होई।
ब्रह्मानन्द जान सोई सुन सत्य वाक्य मेरे॥
🚩निरंजनी अद्वैत आश्रम, भाँवती🥀