🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Dharmo Me Sabse Badhkar Bindu
धर्मों में सबसे बढ़कर हमने ये धर्म माना।
हरग़िज़ कभी किसी के दिल को न दुखाना॥
कर्मों में सबसे बढ़कर बस कर्म एक ये है।
उपकार की वेदी पे प्राणों की बलि चढ़ाना॥
विद्या में सबसे बढ़के विद्या यह समझनी है।
हरि रूप चराचर को मस्तक सदा झुकाना॥
जितने भी बल है जिनमें श्रेष्ठ बल यही है।
करुणा पुकार अपनी करुणेश को सुनाना॥
सब साधनों में बढ़कर साधन वही मिला है।
प्रभु के चरणकमल पर दृग बिन्दु जल गिराना॥
🎙️ हनुमान सहाय Hanuman Sahayji