🕉️🎯👌🏻 श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Dhanya Aaji Din Jhaale Santaache
धन्य आजि दिन झाले संताचे दर्शन।
अनन्त जन्मांचा शीर्ण गेला॥
इस अभंग में सन्त एकनाथ जी सत्संगति का महत्त्व बता रहे हैं। आज मैं धन्य हुआ हूँ, क्योंकि मुझे आज सन्त दर्शन हुआ है। अनन्त जन्मों से मुझे जो क्लेश उठा रहा था (जीव बोध का) उससे आज मैं मुक्त हो गया हूँ।
मुझ वाटे तयासी अलिंगन दयावे।
कदा न सोडावे चरण त्याचे॥
मुझे लगता है कि मैं उनको (सन्त को) आलिंगन दे दूँ। अब मैं उनके चरणों को तो कभी नहीं छोड़ूँगा।
त्रिविध तापांची झाली बोळवण।
देखिल्या चरण वैष्णवांचे॥
वैष्णव सन्त चरणों के दर्शन से मेरे त्रिविध ताप नष्ट हो गये हैं।
एका जनार्दनी घडो त्याचा संग।
नव्हावा वियोग माइया चित्ता॥
हे स्वामी जनार्दन! मेरे चित्त में संतों का ही वास हो। मुझे कभी भी इससे वियोग न हो।
🚩जय श्री गुरु महाराज जी की🙏🏻
🎙️स्वर्णिका गुल्हाने Swarnika Gulhane
राग मालकौंस Raag Malkauns