🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
ग़ज़ल Daulat Jahaan Ki Mujhko Ghazal
दौलत जहां की मुझको तू मेरे ख़ुदा ना दे।
पूरी हो बस जरूरतें उसके सिवा ना दे॥
दुनिया की सब मलामतें मुझको कुबूल है।
लेकिन नजर से अपनी तू मुझको गिरा ना दे॥
औकात भूल जाऊँ मैं अपनी जहाँ पहुँच।
हरगिज़ मेरे ख़ुदा वो मर्तबा ना दे॥
बेगाना हो ना जाऊँ मैं तेरी याद से कहीं।
शोहरत है नाम जिसका मुझे वो बला ना दे॥
इस बार बख्श दे मेरे मौला 'सदा' को तू।
कैद-ए-हिसारे जात की फिर से सजा ना दे॥
🚩जय श्री गुरु महाराज जी की🙏🏻🥀
🎙️ राधिका चौपड़ा Radhika Chopra
🎙️ सुरेश वाडकर Suresh Wadkar