🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Dila Do Bheekh Darsan Ki Brahmanand
दिला दो भीख दरसन की
प्रभु तेरा भिखारी हूँ॥
चलकर दूर देशों से,
तेरे दरबार में आया।
खड़ा हूँ द्वार पे दिल में,
तेरी आशा का धारी हूँ॥
फिरा संसार चक्कर में,
भटकता रातदिन बिरथा।
बिना दीदार के तेरे,
हमेशा मैं दुःखारी हूँ॥
तुही माता पिता बन्धु,
तुही मेरा सहायक है।
तेरे दासन के दासों का,
चरण का सेवकारी हूँ॥
भरा हूँ पाप दोषन से,
क्षमा कर भूल को मेरी।
वो ब्रह्मानंद सुन विनती,
शरण में मैं तिहारी हूँ॥
🎙️निरंजन पांड्या Niranjan Pandya