🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Darshan Dekh Jeeva Gur Tera
नानक गुरबानी Nanak Gurbaani
दरसन देख जीवां गुर तेरा।
पूरण करम होये प्रभ मेरा॥
हे प्रभु! मैं आपके दर्शन देखकर जीता हूँ। सम्पूर्ण कर्म तभी पूर्ण होते हैं, जब आपके दर्शन प्राप्त होते हैं।
एह बिनंती सुन प्रभु मेरे।
देह नाम कर अपने चेरे॥
हे प्रभु मेरी यह विनती सुनिए! मुझे नामदान (दीक्षा) देकर अपना शिष्य स्वीकार कीजिए।
अपनी शरण राख प्रभु दाते।
गुर प्रसाद किनै बिरले जाते॥
हे मेरे दाता, हे मेरे प्रभु कृपया मुझे अपनी शरण में लीजिए। गुरु की कृपा से यह बात बिरले लोगों को ही समझ में आती है।
सुनो बिनत प्रभ मेरे मीता।
चरण कमल बसे मेरे चीता॥
हे प्रभु! कृपया मेरी प्रार्थना सुनो! हे मेरे मित्र! आपके चरणकमल मेरी चित्त में सदा बसते रहे।
'नानक' एक करे अरदास।
बिसर नाही पूरण गुण तास॥
नानक एक प्रार्थना करता है कि हे पूर्ण परात्पर ब्रह्म! हे गुणनिधान! मैं आपको कभी नहीं भूलूँ।
🚩श्री निरंजनी अद्वैत आश्रम,भाँवती🙏🏻
🎙️ मेहताब सिंह Mehtab Singh
🎙️ सतविंदर सिंह Satwinder Singh
🎙️ मनिंदर सिंह Maninder Singh