🕉️🎯👌🏻श्री हरिपुरुषाय नमः🌍🫂
Teri Shaan Tere Jalaal ko Lyrics
Maine Sab Chiraag Bujha Diye🎼
यूँ नज़रेबाज़ी न सरेआम कीजिए,
आशिक़ो का नाम न बदनाम कीजिए।
ऐसे कुछ नेक काम में,
अपना भी नाम कीजिए,
ऊपर वाले का नाम सुबह शाम लीजिए।
कुछ न हो सके फिर एक काम कीजिए,
मुर्दों के साथ कब्र में, आराम कीजिए।
तेरी शान तेरे ज़लाल को,
मैंने जब से दिल में बसा लिया।
मैंने सब चिराग बुझा दिये,
तेरा इक चिराग जला लिया॥
अबतो तेरी याद ही मेरी आस है
तेरी धूल मेरा लिबास है।
अबतो मुझे अपना बना ले,
मैंने तुझको अपना बना लिया॥
मुझे धूप-छाँव का गम नहीं,
तेरे काँटे फूलों से कम नहीं।
मुझे जान से भी अज़ीज़ है,
जिस चमन से तेरा दीया लिया॥
तेरी रहमतें बेमिसाल है,
करुँ किस जबान से शुक्रिया।
कभी मुझसे कोई खता हुई,
तूने फिर गले से लगा लिया॥
मेरी हार तेरी ही हार है,
मेरी जीत तेरी ही जीत है।
मैंने सौंपा तुझको वो सभी,
तूने जो मुझको दिया॥
कभी आसमां पे है आदमी,
तो कभी आदमी है जमीन पे।
ये सज़ा भला क्यों मिले,
जिसने सिर अपना झुका लिया॥
मेरे साथ साया है आपका बस
ये तसल्ली की बात है।
मैं तेरी नज़र से न गिर सकूँ
मुझे हर नज़र ने गिरा दिया॥
🚩श्री निरंजनी अद्वैत आश्रम भाँवती🙏🏻
🎙️मनहर उधास Manhar Udhas ग़ज़ल
🎙️निरंजन पांड्या Niranjan Pandya Ghazal